औरैया 16 फरवरी 24-औरैया-अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला कार्यालय में हुई बैठक में सर्वसम्मति से मदार दरवाजा निवासी किशन चंद्र सावरन को जिला संरक्षक का दायतित्व दिया गया है मीडिया के लोगों से प्रेस वार्ता के दौरान श्री सावरन ने बताया की उनको जो जिम्मेदारी सौपीं गयी है उसका वो जिम्मेदारी से निर्वाहन करेंगे और संगठन में ज्यादा से जयदा लोगो को जोड़ने का प्रयास करेंगे श्री सावरन के जिला संरक्षक बनने पर संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी और माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर आदित्य चतुर्वेदी, रवि मोहन चतुर्वेदी, विष्णु दत्त शुक्ला, आलोक चतुर्वेदी, सौरभ पाठक, छुन्ना मिश्रा, अनिल बाजपेई समेत कई लोगो ने माला पहना और मिठाई खिला कर भव्य स्वागत किया।