मंदिर प्रांगण में उकेरी माता सीता संग प्रभु राम की मनमोहन रंगोली-फिर हुआ दीपोत्सव

21

उत्कृष्ट कला के प्रदर्शन की लोगों ने की सराहना                                                                          औरैया 23 जनवरी 24-एक विचित्र पहल सेवा समिति सेवा समिति, औरैया के नेतृत्व में पढ़ीन दरवाजा, औरैया स्थित बड़ी माता मंदिर प्रांगण में समिति के सक्रिय सदस्य मनीष पुरवार (हीरु) की सुपुत्री नैन्सी पुरवार जिसे बचपन से ही रंगों के साथ खेलने का शौक था, वह हर तस्वीर को मन में उतारकर उसमें विभिन्न प्रकार के रंग भरने की कोशिश करती रहती है, नैंसी ने पेंटिंग कला में अपने अनुभव के आधार पर ऑल इंडिया कंपटीशन में सहभागिता कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था, नैंसी ने स्वयं की निर्मित तस्वीरों में रंग भरकर लोगों को स्तब्ध कर दिया, पत्थर की कई धार्मिक मूर्तियों में विभिन्न रंगों से भरकर उसमें जान डालने की कोशिश की, वह श्रेष्ठ आर्टिस्ट बनकर अपने शहर का नाम रोशन करना चाहती हैं, उसने अपनी हस्तकला का प्रदर्शन करते हुए अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत प्रभु श्री राम व सीता माता की मनोहारी रंगोली बनाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, मंदिर में मौजूद कमेटी के सदस्यों व गढ़मान्य लोगों ने रंगोली की पूजा अर्चना करने के उपरांत मिट्टी के दीपों द्वारा रंगोली के आसपास व मंदिर प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, नितिन वर्मा, अर्पित दुबे एडवोकेट व आनन्द गुप्ता डाबर आदि लोग मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें