मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम-मतदाता बनने के लिए लोगों को करें जागरूक

22

औरैया 9 नवंबर 23-मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित अपने-अपने बूथों का निरीक्षण लगातार करते रहें जिससे कार्य की प्रगति दृष्टिगत हो और किसी के द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर अवगत भी कराया जा सके। उन्होंने कहा कि बूथवार मतदाता बनाए जाने तथा नाम सही/काटे जाने की पूरी-पूरी रिपोर्ट के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो रही हो/हो गई हो और वह मतदाता बनने से वंचित है तो उसे अवश्य निर्धारित प्रपत्र पर पंजीकृत किया जाए तथा दिव्यांगों की प्राप्त सूची के अतिरिक्त भी यह जानकारी प्राप्त की जाए कि सूची के अतिरिक्त भी यदि कोई दिव्यांग मतदाता बनने से वंचित है तो उसको भी पंजीकृत करके मतदाता बनवाया जाए जिससे कि मतदाता प्रतिशत के साथ-साथ जेंडर अनुपात भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित अपने स्तर से समीक्षा भी करते रहें और बूथ स्तर पर पहुंचकर जानकारी भी प्राप्त करें जिससे शत प्रतिशत छूट हुए लोगों को जोड़ा जा सके तभी अभियान की सफलता सुनिश्चित हो सकेगी और पारदर्शिता दिखाई दे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करते हुए उसकी सुचिता भी बनाए रखें।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक/नोडल अधिकारी स्वीप एसएस यादव को निर्देश दिए कि जनपद के 57 डिग्री कॉलेजों में भी स्वीप से संबंधित भिन्न -भिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जिससे छात्र-छात्राएं स्वयं तो जागरूक होंगे ही और अपने परिवार आसपास के लोगों को भी मतदाता बनने के लिए जागरूक करेंगे जिससे अधिक से अधिक लोग मतदाता बन सकेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यालय में होने वाले पत्राचार पर स्वीप संबंधी लोगों मतदाता जागरूकता का अंकन किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र,  उप जिला अधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अंजनी द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें