मत्स्य संपदा योजना की जिला स्तरीय समिति के कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा  

11

औरैया 22 दिसम्बर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (डी.एल.सी.) मत्स्य विभाग की जिला स्तरीय समिति के कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित मत्स्य विभाग की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये जिससे आमजन को योजनाओं के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु पात्रों का नियमानुसार चयन करते हुए निष्पक्षता पूर्ण कार्यवाही करके पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाया जाए जिससे पात्रों की आय में वृद्धि हो और शासन के मंशानुरूप योजनाओं की उद्देश्य पूर्ति भी सुनिश्चित हो। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण /सहायक निदेशक मत्स्य गायत्री पांडे को निर्देश दिए कि आवेदन संबंधित पत्रावलियों को समय रहते निस्तारित कराये जिससे किसी भी स्तर पर विलंब की स्थिति न हो और निर्धारित समय में वह अपने कार्य को अंजाम दे सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें