महिला से टप्पेबाजी के 3 आरोपी हिरासत में 

247
औरैया 25 फरवरी 24-पिछले दिनों महिला से बिधूना के भरथना रोड नवीन बस्ती में हुई टप्पेबाजी की घटना का सफल अनावरण करते हुए टप्पेबाजी की घटना कारित कर जेवरात लेकर फरार अभियुक्तों को जनपद की बिधूना थाना पुलिस व एस.ओ.जी. टीम औरैया ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने उनके कब्जे से 5890 रु. नगद बरामद किये हैं।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02.02.2024 को वादी मुकदमा श्री पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र श्री सुरेश सिंह निवासी नवीन बस्ती भरथना रोड कस्बा बिधूना जनपद औरैया ने थाना बिधूना पर लिखित तहरीर दी की दिनांक 01.02.2024 को समय करीब 04.30 बजे मेरी माता जी श्रीमती कुसमा देवी दूध लेने जा रही थी तभी गली में तीन अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल पर मिले जो दिखने में तांत्रिक बाबा जैसे दिख रहे थे। जिन्होने मेरी माता जी को गुमराह करके गली में रोक लिया और अपनी बातों में बहला फुसला व गुमराह करके पहने हुए गहने तथा घर में रखे रुपये धोखाधडी कर ले गये। इस सूचना पर तत्काल थाना बिधूना पर मु.अ.स. 40/24 व धारा 379 व 420 IPC पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की पता-रसी सुरागरसी प्रारम्भ की गई।
घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती चारु निगम द्वारा थाना प्रभारी बिधूना व SOG  टीम औरैया को घटना के शीघ्र अनावरण करने व चारो की गिरफ्तारी करने हेतू आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
कल दिनांक 25.02.20204 को थाना बिधूना व एस.ओ.जी. टीम औरैया उक्त मुकदमे से संबंधित मुलजिमों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि दिनांक 01.02.2024 को शाम के समय एक महिला से भरथना रोड पर कुछ टप्पेबाजों द्वारा टप्पेबाजी की गयी थी । वह लोग आज भी किसी के साथ टप्पेबाजी करने की फिराक रोडवेज बस अड्डा तिराह तहसील के पास किशनी रोड पर खडे है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँच कर 3 अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग कर रोडवेज बस अड्डा तिराहा तहसील के पास किशनी रोड से समय करीब 11.30 बजे पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तिओ से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो उनमे से पहले व्यक्ति ने अपना नाम रफाकत जिसके कब्जे से 1,990 रुपये। तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम  मोहम्मद अजीज जिसके कब्जे से 2,050 तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद रफीक  जिसके कब्जे से 1,850 रुपये  बरामद हुये। अभियुक्त गणों से जो रु. बरामद हुए है वह उक्त अभियोग से संबंधित जेवरात को आने जाने वाले व्यक्तियों को बेचकर प्राप्त किये। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर तीनों अभियुक्तों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक 01.02.2024 को शाम के समय हमने बिधूना कस्बे में एक महिला के साथ सम्मोहन करके उससे हमने जेवर व रुपये लेकर टप्पेबाजी कर चोरी छुपे कस्वा छोडकर चले गये थे आज हम किसी के साथ टप्पेबाजी करने की फिराक में थे। कि आप लोगो ने हमे पकड लिया। और कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने बताया कि दिनांक 30.01.2024 को हमने फर्रुखाबाद साहिबगंज चौराहे के पास गली में एक महिला के साथ हमने टप्पेबाजी की थी जिसका हमने जेवर ले लिया था। तथा पुडिया बन्द कर दे दिये थे और कहा था कि घर जाकर खोलना और हम टप्पेबाजी कर उसका जेवर लेकर रफू चक्कर हो गये थे। वह घटना हम तीनो ने ही की थी। जो सामान जेवर और नगदी इन घटनाओं से प्राप्त हुआ था उस जेवर को हमने चलते फिरते लोगों को बेच कर पैसा ले लिया था पैसा से हमने शौक मौज की तथा हम जुआ खेल लिये हमारे पास फर्रुखाबाद की घटना का 3,000 रुपये बचे थे। बाकी पैसे बिधूना में हमने जो घटना की थी। उसके 2,890 रुपये है। मोटर साइकिल के बारे में पूछा तो बताया कि आज हम मोटरसाइकिल लेकर नहीं आये है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें