औरैया 16 मार्च 24-बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एमडीएम योजना में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाली रसोइया के उत्साहवर्धन के लिए जनपद स्तरीय रसोइया पाक कला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले भर से आए 30 रसोइयों ने हिस्सा लिया। निर्णायक समिति द्वारा भोजन का स्वाद, पौष्टिक तत्व, भोजन बनाने का तरीका, स्वच्छता व सौम्य व्यवहार को भी अंक में शामिल किया। समिति के निर्णय के आधार पर ब्लॉक अजीतमल के प्राथमिक विद्यालय पृथ्वीपुर की बीनू पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सबसे बेहतर भोजन पकाने वाले रसोइयों को सम्मानित किया गया।
सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में आयोजित जिला स्तरीय रसोइया पाक कला प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान अतिथियों ने रसोइयों द्वारा बनाए गए व्यंजनों को चखकर उनकी प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी रसोईया विद्यालय में भी इसी तरह से साफ-सफाई एवं गुणवत्ता युक्त भोजन बनाएं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने रसोइयों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अच्छे से अच्छा भोजन बनाकर बच्चों को देने की बात कही। बीएसए अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित रसोइयों से विद्यालयों में मिड डे मील मीनू के अनुसार प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित करते हुए बनाने के लिए कहा। जिला समन्वयक एमडीएम नमन पांडेय ने बताया रसोइयों के उत्साहवर्धन के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रुहाई की महजबी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रसोईया निराशा देवी कंपोजिट विद्यालय तुर्कीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रसोइयों को 3500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोइयों को 2500 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रसोइया को 1500 रुपये एवं प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक समिति में स्वास्थ्य विभाग से निशा वर्मा, गृह विज्ञान प्रवक्ता गुलजारी लाल विद्यालय रेणु वर्मा, मास्टर शेफ ध्रुव पोरवाल, प्रधानाचार्य शांति यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार रहे। प्रतियोगिता में शामिल सभी रसोइयों को प्रोत्साहन राशि भी दी गई। कार्यक्रम का समापन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्रथम तीन रसोइयों को सम्मानित कर किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय दाताराम, डीसी एमडीएम नमन पाण्डेय, डीसी निर्माण मयंक उदेनिया, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत सुभाष रंजन दुबे सहित ग्राम प्रधान गिरिजा शंकर के अलावा बच्चों के अभिभावक व बच्चे आदि उपस्थित रहे।