राजू वाल्मीकि ने की जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक 

118

औरैया 14 फरवरी 24-माननीय सदस्य दिशा राज्य स्तरीय समिति उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार श्री राजू वाल्मीकि ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस देवकली में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जनपद में जन जागरूकता फैलाते हुए सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास कारक योजना से संतृप्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागवार योजना को बेहतर तरीके से संचालित किए जाने हेतु जानकारी प्राप्त की जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक पात्रों को लाभ मिले इसके लिए प्रचार प्रसार के साथ-साथ शिविर आयोजित कर पंजीकरण का कार्य किया जा रहा है जिससे कोई भी पात्र जरूरतमंद योजना के लाभ से वंचित न रहने पाए और योजना का उद्देश्य भी पूर्ण हो सके।
समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध करायें जायें, तो पैदावार बढ़ाई जा सकती है। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि साल मे खी, खरीफ, जायद की फसलें होती हैं परन्तु औरैया के किसान दो ही फसलें रवी और खरीफ कर पाते है, विभाग द्वारा किसानों को मक्का की खेती, जायद की फसल के रूप में किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही किसानों के जागरूकता चौपाल का आयोजन भी किया जा रहा है।
इस दौरान सिंचाई विभाग से नहरों की साफ सफाई एवं सिल्ट निकासी की समीक्षा की गयी है। उन्होंने कहा कि  मनरेगा के साथ समन्वय कर नहरों की सफाई की जाए। खासतौर पर आवासीय क्षेत्रों में इसके लिए डीपीआरओ, ईओ, डीसी मनरेगा का सहयोग लेने की बात कही। उन्होंने नहर पटरी पर साफ सफाई रखने को व सुंदरता बढ़ाने को गेंदे की खेती का सुझाव दिया। इस दौरान उन्होंने एनएचएआई से आवासीय क्षेत्रों में कोहरे से बचाव के लिए सोलर लाइट लगवाने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी, मानसिक रोग चिकित्सक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टीवी के मरीजों को स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा गोद लिए जाने तथा उन्हें सभी आवश्यक दवा उपलब्ध कराए जाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के ईओ से सफाई कर्मचारियों मानदेय, उपकरणों की खरीद आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पंचायती राज विभाग को सफाई कर्मचारियों को निर्धारित स्थान पर लगाने व महिला सफाई कर्मियों को उनके घर के पास ही नियुक्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि, डीपीआरओ प्रतिनिधि, प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा कुलदीप कुमार, प्रदेश महामंत्री वाल्मीकि शोषित संघ सुनील वाल्मीकि, प्रदेश समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा युसूफ अंसारी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अजय तांबे, सुनील वाल्मीकि जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें