औरैया 20 जनवरी 24-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या के लिए निकली राम यात्रा का आज औरैया में भव्य स्वागत किया गया, नारायणी सेवा संस्था, टोंक, राजस्थान से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम यात्रा अयोध्या के लिए निकली है जो की आज दिनांक 19.1.2024 को औरैया पहुंची है। औरैया के अटल आश्रम में रुकी यात्रा में शामिल लोगों का अटल आश्रम में जाकर भारत परिषद छात्र संगठन की टीम ने माला पहनाकर सभी राम भक्तों का स्वागत किया इनमे लकी तिवारी, अनुज वर्मा, अपूर्व पुरवार, शिवम् श्रीवास्तव, आयुष शुक्ला, अभिजीत शुक्ला, सूरज ठाकुर, सूरज सिंह, सत्यम सिंह, अनुज शर्मा, वैभव चौबे आदि लोग मौजूद रहे।