औरैया 22 दिसंबर 24-औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत बल्लापुर निवासी राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सागर शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल 23 दिसंबर दिन सोमवार को किसानों के मसीहा कहे जाने वाले भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री (भारत रत्न) स्व.चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती कल शाम 4 बजे राष्ट्रीय लोक दल पार्टी कार्यालय सीता वाटिका गेस्ट हाउस जिला मुख्यालय ककोर औरैया में मनाई जाएगी। जिला अध्यक्ष ने समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से जुड़े और जुड़ने वाले सभी साथी समय से पहुंचने का कष्ट करें। जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।