राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत डीएम ने किया सीसीएल मेगा कैंप का शुभारंभ

2

औरैया 22 अक्टूबर 24-जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ककोर स्थित तिरंगा मैदान में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित सीसीएल मेगा कैंप का  शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित समूह गठन, सीसीएल, लखपति दीदी बनाकर दिसंबर 24 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही प्रति विकासखंड एक-एक समूह बकरी पालन एवं नंद बाबा योजना में समूह की दीदियों को जोड़कर आत्मनिर्भर बनने की अपेक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम द्वारा आजीविका गतिविधियों बढ़ाने तथा नए-नए आजीविका से जुड़े कार्य को करने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने महिला समूहों को चैक वितरण एवं शाखा प्रबंधकों द्वारा अच्छा कार्य करने वाले को प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया। 01 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक सभी बैंकों द्वारा 660 समूहों को 20.01 करोड़ का ऋण स्वीकृत एवं वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त स्वत: रोजगार, एलडीएम, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, सभी विकास खंडों से समूह की दीदी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें