औरैया 14 दिसम्बर 24-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, प्रयागराज/प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र संभाग, औरैया श्री मनीष कुमार निगम, के अमूल्य व कुशल निर्देशन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, औरैया श्री संजय कुमार के कुशल नेतृत्व व निगरानी में जनपद न्यायालय, औरैया एवं बाह्य न्यायालय बिधूना तथा जनपद औरैया के विभिन्न राजस्व न्यायालयों तथा अन्य विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ श्री संजय कुमार माननीय जनपद न्यायाधीश औरैया, श्री रजनीश कुमार, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, औरैया, श्री मनराज सिंह, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो, समस्त न्यायिक अधिकारीगण तथा जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारीगण द्वारा सरस्वती बन्दन तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश, औरैया द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों को निस्तारित कर लोक अदालत को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया श्रीमती स्वाति चन्द्रा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 में कुल 20011 वादों का निस्तारण हुआ जिसमें बैंकों द्वारा कुल ऋण की वसूली 46953300/ रूपये व न्यायालयों द्वारा 1930165/- रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर वसूली की गयी तथा मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण व उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम द्वारा 25863275/- रुपये का प्रतिकर प्रदान किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री संजय कुमार द्वारा 09 बाद निस्तारित किये गये। श्रीमती रजनी सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, औरैया द्वारा कुल 55 बाद तय कराये गये। श्री रजनीश कुमार, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, औरैया द्वारा एम०ए०सी०टी० के कुल 95 क्लेम तय कर पीड़ितों को 25497000/-रुपये का प्रतिकर अवार्ड दिया व उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम द्वारा 03 मामले निस्तारित कर 366275/- रुपये का प्रतिकर दिया गया। स्थाई लोक अदालत द्वारा 08 वाद निस्तारित किये गये, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट श्री मनराज सिंह द्वारा 02 बाद, अपर जिला जज प्रथम श्री विकास गोस्वामी द्वारा विद्युत अधिनियम के 162 वाद, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट श्री अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा 10 वाद, श्री संजय सिंह, अपर जिला जज द्वितीय द्वारा बाद, श्री जीवक कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, औरैया द्वारा 1679 वाद श्रीमती निधि सिसौदिया, सिविल जज (सी०डी०) औरैया द्वारा 452 बाद, श्री तारकेश्वरी प्रसाद सिंह, अपर सिविल जज (सी०डि०) / एफटीसी औरैया द्वारा 374 वाद, श्री प्रवीण सिंह, सिविल जज (जू०डि०) बिधूना. औरैया द्वारा 537 बाद, सुश्री शालिनी त्यागी, सिविल जज जू० डी० औरैया द्वारा 763 बाद, श्री निशा अली. न्यायिक मजिस्ट्रेट, औरैया द्वारा 775 वाद, श्रीमती शिवानी सिंह, अपर सिविल जज (जू०वि०) / एफटीसी/ महिलाओं के विरुद्ध अपराध औरैया द्वारा 496 बाद, निस्तारित किये गये। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा 7461 बाद, परिवहन विभाग द्वारा 2143 वाद, सब रजिस्ट्रार औरैया द्वारा 2702 वादों का निस्तारण किया गया। बैंकों द्वारा 451 वादों का निस्तारण कर 46953300/रुपये की बैंक ऋण वसूली की गयी। श्रीराम सिटी द्वारा 17 वाद, नगरपालिका व नगर पंचायत द्वारा 450 बाद, खण्ड विकास कार्यालय द्वारा 1160 वाद तथा भारत संचार निगम द्वारा 198 मामले निस्तारण कर 102779/- रुपये की वसूली की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 02 प्री-लिटिगेशन पारिवारिक वाद भी निस्तारित हुये। जनपद औरैया में दिनांक-11.12.2024, 12.12.2024 व 13.12.2024 को आयोजित विशेष लोक अदालत तथा आज दिनांक-14.12.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 20237 वादों का निस्तारण किया गया। पूर्व के सभी राष्ट्रीय लोक अदालतों का रिकार्ड तोड़कर बीस हजार का आंकड़ा पार कर इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद औरैया का अभूतपूर्व प्रदर्शन माननीय न्यायमूर्ति श्री मनीष कुमार निगम, उच्च न्यायालय, प्रयागराज / प्रशासनिक न्यायमूर्ति रात्र संभाग, औरैया के अमूल्य दिशा-निर्देशन के कारण संभव हो पाया।