लंबित कार्यों को सूचीबद्ध कर समय से करें निस्तारण-जिलाधिकारी    

12

औरैया 08 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित स्टाफ बैठक में पटलवार कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पटल से संबंधित लंबित कार्यों को सूचीबद्ध करते हुए समय से कार्यों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पत्रावलियों पर अंकित की जाने वाली आख्या/ टिप्पणी सुस्पष्ट व पूर्ण रूप से अंकित की जाये ताकि उसको पढ़कर मामले का मंतव्य स्पष्ट हो सके।
जिलाधिकारी ने पुराने वादों के निस्तारण में रुचि लेकर कार्यवाही करके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी वाद तीन वर्ष या तीन वर्ष से अधिक पुराने हैं उनको सूचीबद्ध करके प्रतिदिन कोर्ट लगाकर निस्तारण करें। उन्होंने हाईकोर्ट के मामलों को भी नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि भूमि पट्टा, मत्स्य पट्टा सहित अन्य संबंधित पट्टा आवंटन किया जाना है वहां समय रहते आवंटन की कार्यवाही करते हुए पट्टा आवंटन का लक्ष्य सुनिश्चित करें। उन्होंने ऑडिट आपत्तियों के निस्तारण को समय से कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय अभिलेख की प्रति सक्षम/ अधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर से ही नियमानुसार  उपलब्ध करायी जाये अन्यथा की स्थिति यदि अनाधिकृत रूप से किसी के द्वारा प्रति गलत तरीके से दी जाएगी तो जांच कर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल राम अवतार, उपजिलाधिकारी बिधूना हरिश्चंद्र, डिप्टी कलेक्टर निशांत तिवारी उप जिलाधिकारी न्यायिक बिधूना अखिलेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें