लंबित खाद्य लाइसेन्सों को शीघ्रातिशीघ्र कराएं एक्टिव-जिलाधिकारी

14

औरैया 20 मार्च 24-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आबकारी विभाग से सम्बन्धित दुकानों के लंबित खाद्य लाइसेन्सों के सम्बन्ध में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह शीघ्रातिशीघ्र लंबित शेष 30 दुकानों को खाद्य लाइसेंस से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वह अपने विभाग द्वारा संचालित उचित दर की दुकानों को खाद्य लाइसेंस से 100 प्रतिशत आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित शीतगृहों को शत प्रतिशत खाद्य लाइसेंस से आच्छादित कराये जाने पर उद्यान निरीक्षक, औरैया की प्रशंसा करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से बाल पुष्टाहार के नमूने मानक के अनुरूप न पाये जाने पर की गयी कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह बाल पुष्टाहार के अंतर्गत वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री की पुनः जाॅच करायें। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक न्यायालय में लंबित मुकदमों के निस्तारण में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त किया एवं निर्देशित किया कि लंबित मुकदमों की सूची मॉनिटरिंग सेल की बैठक में प्रस्तुत की जाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी होली पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त बाजारों में सघन जांच करते हुए प्रवर्तन कार्य किया जाये। साथ ही साथ औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनन्द से जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में स्थित ब्लड बैंक संचालित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी की, जिसमें औषधि निरीक्षक औरैया द्वारा अवगत कराया गया कि ब्लड बैंक में स्टाफ की कमी होने के कारण ब्लड बैंक चालू नहीं हो सका। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लड बैंक हेतु आवश्यक स्टाफ की नियुक्ति तत्काल कराते हुए ब्लड बैंक को चालू करायें।
बैठक में सहायक आयुक्त(खाद्य)-।।, ए.डी. पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी  देवमणि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी  बीरेन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. देव नारायण, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी  एस.के. श्रीवास्तव, औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनन्द, बाट माप निरीक्षक गया प्रसाद एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें