लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण की स्थिति करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी 

8

औरैया 19 दिसंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में निर्देश दिए कि सभी संबंधित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण की स्थिति सुनिश्चित करें और यदि कोई पौधा किसी प्रकार से नष्ट होता है तो पुनः रोपित कर सुरक्षित करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी कराये। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के पश्चात उनको सुरक्षित भी रखना हम सभी का दायित्व है तभी वृक्षारोपण का उद्देश्य पूर्ण होगा और पौधा वृक्ष का रूप ले सकेंगें। वृक्ष जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है इसलिए इनका रोपण और बचाओ दोनों ही जरूरी है।
जिलाधिकारी में यह भी निर्देश दिए कि रोपित पौधों की फीडिंग करते हुए सूचना प्रभागीय वनाधिकारी को उपलब्ध कराये। उन्होंने वृक्षारोपण की समय-समय पर समीक्षा अपने स्तर से करने हेतु प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया और कहा कि मासिक बैठक में पूर्ण सूचना सहित उपस्थित हो जिससे विभाग बार समीक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को बैठक में सूचना संबंधितों को समय से देने को भी कहा जिससे सभी संबंधित अधिकारी समय से बैठक में उपस्थित हो सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें