औरैया 30 सितंबर 24-बीती 17 मई 24 को अजीतमल में चंद्रा पैलेस होटल में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में थाना पुलिस अजीतमल ने तीसरे अभियुक्त सूरज शर्मा उर्फ कुलदीप शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा लो गिरफ्तार करने मम्मी सफलता पाई है, इस मामले में थाना अजीतमल में मु.अ.सं. 245/24 धारा 306 के तहत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था उपरोक्त मुकदमा में नामजद अभियुक्त गण पूर्व में गिरफ्तार/आत्मसमर्पण कर चुके हैं तथा विवेचना के क्रम में अभियुक्त सूरज शर्मा उर्फ कुलदीप शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी खरिका थाना अटेर जनपद भिंड वर्तमान पता गोविन्द नगर कोतवाली भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र 28 वर्ष का नाम प्रकाश में आया अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी गठित टीमों द्वारा दिनांक 30.09.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. सूरज शर्मा उर्फ कुलदीप शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा निवासी खरिका थाना अटेर जनपद भिंड वर्तमान पता गोविन्द नगर कोतवाली भिण्ड मध्य प्रदेश उम्र 28 वर्ष को सुरायंदा पुल से पैगूपुर जाने वाले सर्विस रोड़ के पास थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।