औरैया 11 दिसम्बर 24-पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष फफूंद के नेतृत्व में फफूंद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामलखन राजपूत उर्फ कल्लू को दिनांक 10/11.12.2024 की रात्रि में समय करीब 00.40 बजे ककोर रोड ग्राम करही मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा एक अन्य अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर एक अन्य पल्सरमो.सा. नं. UP83W2983 को छोड़कर भागने में सफल रहा। (मोटरसाइकिल के बारे में जनपद फिरोजाबाद से तस्दीक किया जा रहा है) अभियुक्त राम लखन राजपूत उर्फ कल्लू उपरोक्त के पास से चोरी की पल्सर मो.सा. नं.-UP79E5057 (मु.अ.स.-544/2024 धारा 303(2) BNS थाना अजीतमल जनपद औरैया) तथा एक अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुये है, उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु.अ.स. 406/2024 धारा 317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामलखन राजपूत उर्फ कल्लू पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।