औरैया 08 फरवरी 24-घर वापस लौटे बारातियों का घर में खाना खाने के बाद 25 मेहमान बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए, औरैया जनपद के बिधूना तहसील से एक बारात से वापस लौटे कुछ मेहमानों ने घर में खाना खाकर बीमार पड़ने का मामला सामने आया है, जिससे बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें सात आठ बच्चे भी शामिल हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना तहसील के भटौली गांव में एक लड़के अनिवेश पुत्र ब्रह्मपाल की बारात 6 फरवरी को गई थी 7 फरवरी को विदा के बाद बारात वापस लौट आई थी, इसके बाद घर में मेहमानों के लिए सूखी सब्जी, मट्ठे के आलू, और रोटी चावल आदि परोसा गया था, इसे खाने के बाद ही अचानक खाना खाने वालों को उल्टियां और दस्त होने लगे, जिससे खुशियों के पलों में परेशानी का सबक पैदा हो गया आनन-फानन में बीमारों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने सभी का इलाज तुरंत ही शुरू कर दिया और अब सभी की हालत ठीक बताई जाती है।