औरैया 22 दिसंबर 24-औरैया जनपद के विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता श्री राम जानकी मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आज विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। विशाल भंडार में दूर-दूर से संतो और महंतों का आगमन हुआ है। आचार्य पंडित श्याम जी द्विवेदी के मुखारविंद से क्षेत्रवासियों ने श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया है। सभी ने आचार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम के परीक्षित रामकुमार सिंह सेंगर पूर्व प्रधानाचार्य ने आचार्य को आदर पूर्वक विदा किया। श्रीमद् भागवत कथा के विशाल भंडारे में समस्त आगंतुक महानुभाव, ग्रामवासी, क्षेत्रवासी, जनपद वासी सादर आमंत्रित हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता बृजपाल सिंह, बृजेंद्र कुमार सिंह, रामकृपाल सिंह, रतभान सिंह, एवं समस्त सेंगर परिवार एवं समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।