श्री राम जय राम जय जय राम” के सवा लाख मंत्रों का जाप प्रारंभ

8

औरैया 21 जनवरी 24-एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा आज दिनांक 21 जनवरी रविवार को प्रातः 9 बजे से प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती के उपरांत 27 घंटों तक अनवरत प्रभु श्री रामलला का गुणगान करने वाले “श्री राम जय राम जय जय राम” के ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सहयोग से संगीतमय सवा लाख मंत्रों का सामूहिक जाप प्रारंभ हुआ है, जिसका समापन कल दोपहर दिनांक 22 जनवरी सोमवार को प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा, कार्यक्रम संयोजक कपिल गुप्ता ने बताया कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा व संघर्ष के उपरांत अयोध्या में प्रभु श्री राम जी भव्य मंदिर निर्माणाधीन है, नवनिर्मित मंदिर में 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  की जाएगी जिससे देश व विदेश में सनातन धर्म से जुड़े हुए राम भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजनों का सिलसिला हर्षोउल्लास के साथ व्यापक रूप से प्रारंभ हो गया है, जिसके अंतर्गत समिति द्वारा अखंड ज्योत जलाकर प्रभु श्रीराम जी के चरणों में समर्पित करते हुए श्रद्धा भावना से सवा लाख मंत्रों का सामूहिक जाप प्रारंभ हो चुका है, जोकि 27 घंटों तक अनवरत् चलता रहेगा। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि रामायण की चौपाई ने सिद्ध कर दिया कि “कलयुग केवल नाम आधारा, जो नर जपहिं तो उतरहिं पारा” अर्थात कलयुग में केवल राम नाम ही आधार है, जो भक्त राम नाम का जप करेंगे, वह भवसागर से पार हो जाएंगे, उन्होंने बताया कि आयोजन के समापन पर प्रसाद वितरण के साथ कड़ाके की ठंड को दृष्टिगत रखते हुए साधु-संन्यासियों व मंदिर के सेवादारों को कंबलों का वितरण भी किया जाएगा, जबकि सायंकालीन बेला में शहर के प्रमुख मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें