संचारी रोग नियंत्रण हेतु प्रथम अंतर विभागीय समन्वय बैठक संपन्न 

12

औरैया 22 मार्च 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में संचारी रोग के नियंत्रण के अंतर्गत प्रथम अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार ककोर में किया गयाl जिसमें समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की  1 अप्रैल 2024 से संचारी रोग नियंत्रण का संचालन संपूर्ण जनपद में किया जाएगा तथा इसके साथ ही साथ 10 अप्रैल 2024 से दस्तक का संचालन भी किया जाएगा । दस्तक  के अंतर्गत समस्त आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती घर-घर जाकर ज्वर पीड़ित, खांसी जुखाम,संभावित कुष्ट रोग,तपेदिक रोगी,फाइलेरिया रोगी एवं कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कर निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर संदर्भित करेगी। साथ ही घर- घर भ्रमण के दौरान आशा आई डी भी बनाएगी।ग्राम एवं नगर विकास विभाग द्वारा विशेष सफाई  की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी जाएगी। पशुपालन विभाग द्वारा सूकर पालको का संवेदीकरण किया जाएगा तथा उन्हें अन्य व्यवसाय हेतु प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार वर्मा, उप मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर से शिशिर पुरी, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राम आसरे कमल, सहित  संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें