सपा विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा 89 प्रस्तावों के निर्माण का मांग पत्र 

3
औरैया 03 फरवरी 24-विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल ने दिबियापुर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों का जिक्र न किये जाने से नाराज सपा विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा अध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपते हुए इसे अभिभाषण प्रस्ताव में शामिल किये जाने को कहा है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को दिये मांग पत्र में दिबियापुर क्षेत्र के कुल 89 प्रस्ताव शामिल हैं।
           इन प्रस्तावों में दिबियापुर में बाईपास के अलावा दिबियापुर तथा अछल्दा नहर पुल को चौड़ा किये जाने के साथ रेलवे ओवरब्रिज पर रेलवे क्रासिंग के पास सीढ़ियों का निर्माण प्रमुख हैं। मांग पत्र में सेंगुर व अन्हैया नदी पर दो-दो नये पुलों के साथ पुरहा नदी पर एक पुल बनाये जाने की मांग शामिल है। इसके अलावा अछल्दा तथा भाग्यनगर ब्लाकों में दो नालों के निर्माण की मांग की गयी है। वहीं बाबरपुर से वाया दिबियापुर होकर याकूबपुर तक तथा बेला से औरैया तक स्टेट हाईवे को फोर लेन किये जाने की मांग भी शामिल है। इसके अलावा जमौली पुलिया से मंगलपुर रजवाहे की पटरी पर औरंगाबाद तक डामरीकरण किये जाने की मांग शामिल है। इन प्रस्तावों में 54 नवीन सड़कों के साथ कुल 24 खस्ताहाल सड़कों की विशेष मरम्मत कराने की मांग भी प्रमुख है। इसके साथ अछल्दा में आये दिन लगने वाले जाम को देखते हुये रेलवे फ्लाईओवर को जल्द बनाये जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस सम्बंध में क्षेत्रीय सपा विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि महामहिम राज्यपाल द्वारा अभिभाषण के दौरान दिबियापुर क्षेत्र का जिक्र न किया जाना दुखद है इस पर उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष को सम्बधित मांग पत्र दिया है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पूर्व सभासद अजय पोरवाल के अलावा सभासद  राहुल अम्बेडकर, सभासद राजीव शर्मा एवं निजी सचिव राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

साभार-गौरव चतुर्वेदी 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें