सभी संबंधित अपने-अपने कार्यों की समीक्षा करते रहें, न हो कोई चूक -डॉ. संजय निषाद

21

औरैया 16 जनवरी 2024-सभी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी लाभ परख योजनाओं को धरातल पर उतारे जिससे उनका लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को मिले और सरकार की मंशा की उद्देश्य पूर्ति हो सके इसके लिए सभी संबंधित अपने-अपने कार्यों की समीक्षा करते रहें जिससे प्रगति भी सुनिश्चित हो सके।
प्रभारी मंत्री, मत्स्य विभाग, उ.प्र. डॉ. संजय निषाद ने उपरोक्त निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के संचालन में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ शीघ्रता से मिलने पर जरूरतमंद की आवश्यकता पूर्ति होती है साथ ही वह अपने जीवन स्तर में भी सुधार करने में सफल होता है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं की आमजन के लिए आवश्यकता रहती है इसलिए इन पर विभागीय अधिकारी अपनी सतत् नजर रखते हुए अधिक से अधिक कार्य करें जिससे किसी को कोई समस्या न होने पाये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया की योजनाओं से लाभान्वित पात्रों को यह निश्चित अवगत कराये कि उनको मिलने वाला लाभ किसके माध्यम से प्राप्त हो रहा है और लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी समाचार पत्रों में भी प्रेषित करें जिससे योजनाओं के संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्राप्त हो और अन्य पात्र भी जानकारी करके योजनाओं का लाभ लेने में सफल हो सके।
श्री निषाद ने कहा कि वर्तमान सरकार मत्स्य पट्टा धारकों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत धनराशि उपलब्ध कराती है जिससे वह अपने कार्य को आगे बढ़ाने में सफल होते हैं। उन्होंने अभिहित अधिकारी, मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि मछली व्यवसाय से जुड़े मछुआ समुदाय के लोगों का शत-प्रतिशत दुर्घटना बीमा सुनिश्चित कराया जाये।  और केसीसी के माध्यम से ऋण भी दिलाया जाये। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उपनिदेशक, कृषि विभाग, जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें और किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कैंप व कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें ताकि लाभ परख योजनाओं का लाभ अधिकाधिक लोग प्राप्त कर सकें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के कार्यों से डाली जाने वाली पाइपलाइन के कारण खड़ंजा/सड़क आदि क्षतिग्रस्त होते हैं उनको पुनः यथा स्थिति बनाये जाने के उपरांत ही संबंधित ठेकेदार का भुगतान किया जाये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल निगम के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए किसी को जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये।   उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस निर्माण के दौरान टूटी हुई को सड़कों को संबंधित विभाग द्वारा सही करवाये। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन सफाई कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है उनको वापिस किया जाये। कार्यक्रम स्थलों पर संबंधित सफाई कर्मी द्वारा सफाई न करने पर नाराजगी व्यक्त की साथ ही वेतन काटने के निर्देश दिए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभागीय अधिकारियों अवश्य उपस्थित होने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि बेसिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता की समय-समय पर जांच की जाये।
समीक्षा के दौरान वन विभाग, निराश्रित गोवंश, ऑपरेशन कायाकल्प, ओडीएफ, खादी ग्रामोद्योग, खाद्य – रसद, मनरेगा, दिव्यांग, वृद्धा तथा विधवा पेंशन, विद्युत आपूर्ति, श्रम विभाग से संबंधित योजनाओं आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की और निर्देश दिए की सभी संबंधित अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करें और आगामी बैठक में पूर्ण आख्या के साथ उपस्थित होकर प्रगति से अवगत कराये अन्यथा की स्थिति में प्रगति कम पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए आगामी समीक्षा बैठक में और बेहतर प्रगति करते हुए लक्ष्य पूर्ति कर ली जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राना, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि पांडेय, एमएलसी प्रतिनिधि सत्येन्द्र द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा सहित समस्त विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें