औरैया 24 अक्टूबर 24-औरैया पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अवैध विस्फोटक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त 1.अंकुश गुप्ता उर्फ सोनू व 2. रहीश खान को करीब 1 क्विंटल 25 किलो अवैध पटाखे से भरी एक इको कार UP 79 Z 9270 के साथ मुखबिर की सूचना पर कंप्रेसर बम्बा दिबियापुर औरैया मार्ग थाना दिबियापुर जनपद औरैया के पास से दिनांक 23.10.2024 को समय 18.30 बजे गिरफ्तार किए गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर मु.अ.सं.719/24 धारा 5 क/9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 पंजीकृत कर बरामद इकोकार को कागज उपलब्ध न कराने पर धारा 207 मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत सीज कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्त गणों 1. अंकुश गुप्ता उर्फ सोनू पुत्र राजाराम निवासी सब्जी मंडी वीर अब्दुल हमीद नगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया, 2. रहीश खान पुत्र इदरीश खान निवासी ग्राम जमुहीं थाना दिबियापुर जनपद औरैया से पुलिस ने लगभग कुल 1 क्विंटल 25 किलो अवैध पटाखे के साथ तस्करी में प्रयुक्त एक इको कार UP 79 Z 9270 भी बरामद की है,