साइबर ठगों के फ्रॉड का नया तरीका 

50

औरैया 05 फरवरी 24-साइबर ठग कौन कौन से पैंतरे अपना सकते है इसका आम आदमी को अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल है, पता तब चल पता है, जब व्यक्ति शिकार हो चुका होता है, वर्तमान में दिल्ली व उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया प्रचलित है जिसके चलते कुछ साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय हो गया है जो उपरोक्त भर्ती के आवेदकों को पुलिस की वर्दी में व्हाट्एप मैसेज/कॉल के द्वारा पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का लालच देकर ठगी की जा रही है।अतः आप सभी को औरैया पुलिस द्वारा सतर्क किया जाता है कि इस प्रकार के किसी भी झांसे में न आयें और न ही इस तरह किसी प्रकार का पैसों का लेन-देन न करें। साइबर अपराध से सावधान रहें अन्जान कॉल पर पैसों का लेन-देन न करें, किसी भी प्रकार के साइबर क्राइम होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर- 1930 डायल करें व नजदीकी पुलिस स्टेशन पर सूचित करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें