सोलर पंप से सिंचाई के लिए कराएं ऑनलाइन बुकिंग

54

औरैया 31 जनवरी 24-उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में अधिकांश कृषि योग्य क्षेत्र नहर द्वारा सिंचाई पर निर्भर है। विगत वर्षों में वर्षा कम होने के कारण नहरों में पानी की उपलब्धता निरंतर कम होती जा रही है जिस कारण किसान भाई डीजल चालित पम्पसेट का प्रयोग कर रहे हैं जिससे लागत में अत्यधिक वृद्धि हुई है ऐसी स्थिति में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के रूप में सोलर पंप से सिंचाई व्यवस्था कृषकों के लिए उपयोगी सिद्ध हो रही है। जनपद में उन क्षेत्रों के लिए जहां भू गर्भीय जल 08 मीटर से 100 मीटर की गहराई तक है, वहां पर सोलर फोटोवोल्टिक पम्प के संचालन के लिए ईंधन आदि का कोई आवर्ती व्यय नहीं होता है।
उपरोक्त सोलर पंप का लाभ उठाने हेतु कृषको को विभागीय वेबसाइट www. agriculture.up.gov.in पर कृषक पंजीकरण करना अनिवार्य है। सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग हेतु विभागीय वेबसाइट होम पेज पर अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें लिंक पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर भरें फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा फिर ओटीपी भरे कृषक पंजीकरण नंबर भरने के बाद कृषक का नाम खुलकर आ जाएगा। उसके पश्चात बोरिंग हां या नहीं पर क्लिक करें  उसके बाद सोलर पंप की क्षमता का चयन करें आगे बढ़े पर क्लिक करें उसके बाद सम्मिट करें आपकी बुकिंग कंफर्म हुई का मैसेज कंप्यूटर/ मोबाइल पर आएगा बुकिंग करने के बाद ऑनलाइन टोकन जमा करना होगा। पीएम कुसुम सोलर पंप की बुकिंग लक्ष्य पूर्ण होने तक होगी यह बुकिंग पहले बुकिंग कराओ पहले सोलर पंम्प पाओ के सिद्धांत पर 110 प्रतिशत तक बुकिंग की जाएगी। बुकिंग कंफर्म होने पर एक ऑनलाइन बैंक चालान जनरेट होगा‌ चालान में इंडियन बैंक का खाता संख्या 7137 0694 45 के नाम नोडल अधिकारी पीएम कुसुम एवं वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी प्रसार के 07 दिन के अंदर बैंक में जमा कर सकता है ।अधिक जानकारी हेतु अपने विकासखंड के राजकीय  कृषि बीज भंडार के प्रभारी एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि अथवा उपकृषि निदेशक औरैया कार्यालय से संपर्क करें।
उपरोक्त के क्रम में पूर्व में की गयी बुकिंग के जो टोकन कन्फर्म कर दिये गये हैं उनका कृषक अंश दिनांक 5 फरवरी 2024 तक उपरोक्त खाता में जमा कर योजना का लाभ लें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें