औरैया 23 दिसम्बर 23-थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा ट्यूबवेल से सौर ऊर्जा की प्लेट चोरी करने वाले 4 अभियुक्त गणों को मय माल के साथ कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना में दिनांक 12.12.2023 को पीड़ित मंगल सिंह पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 05.12.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा खेत पर लगे ट्यूबवेल के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को गिराकर उसका सारा सामान चोरी कर लिया गया हैं। जिसके सम्बन्ध थाना कोतवाली औरैया परमु.अ.सं. 1043/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दूसरी घटना में दिनांक 20.12.2023 को वादी शैलेन्द्र कुमार पुत्र लालाराम निवासी ग्राम बिचौली, मिहौली, बेअरहाउस के सामने थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 19.12.2023 की रात्रि को उनकी अज्ञात चोरो द्वारा ट्यूबवेल पर लगी 2 सोलर प्लेट व करीब 30 मीटर केबल चोरी कर ली गयी हैं। जिसके सम्बन्ध थाना कोतवाली औरैया पर मु.अ.सं. 1066/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी।
गठित टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए अभियुक्तगण 1.चरण सिंह पुत्र गुरबचन निवासी मोहल्ला बदनपुर कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 45 वर्ष 2.नीरज पुत्र चरण सिंह निवासी मोहल्ला बदनपुर कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 20 वर्ष 3.अजय कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला बदनपुर कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र करीब 35 वर्ष 4.दिलीप सिंह उर्फ अमन दोहरे पुत्र स्व. रामअवतार निवासी नगला चैन सुख विरिया थाना कोतवाली जनपद औरैया उम्र 32 वर्ष को ग्राम पन्हर जाने वाली रोड के पास से समय करीब 21.05 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से दो अदद सोलर प्लेट तथा कुल 890/- रुपये बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 1043/23 व मु.अ.सं. 1066/23 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया कि 15-16 दिन पहले हम चारों ने मिलकर जमालीपुर गांव के पास से एक ट्यूबवेल में लगे ट्रांसफार्मर को खोलकर खंभे से नीचे गिरा दिया था और उसके अंदर के सारे हिस्से पुर्जे खोलकर ले गये थे जिससे ट्रांसफार्मर का सारा तेल वही बह गया था और अंदर के लोहे एवं तांबे के हिस्से पुर्जे व तार एक फेरी वाले कबाड़ी को औरैया में 6000 रू. में बेच दिये थे और प्राप्त रुपयों को आपस में 1500 -1500 रु0 बाँट लिये थे।