स्कोडा कार से बकरी चुराते पकडे 2 अन्तर्जनपदीय पशु चोर

11

औरैया 08 अक्टूबर 24-जनपद औरैया की बेला पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24/09/24 को थाना बेला क्षेत्रांतर्गत ग्राम जियायत पूर्वा याकूबपुर में बकरी चोरी करने के प्रयास व ग्रामीणों के जागने पर गृहस्वामी से मारपीट करने वाले अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर थाना बेला पर पंजीकृत मु.अ.सं. 169/2024 धारा 309(6) बीएनएस के अभियोग का सफल अनावरण किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 24.09.2024 को ग्राम जितायत पुर्वा याकूबपुर थाना बेला जनपद औरैया में अज्ञात चोरों द्वारा स्कौडा कार से बकरी चोरी करने का प्रयास किया ग्रामीणों के जागने पर गृहस्वामी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया तथा ग्रामीणों द्वारा चोरों का पीछा किये जाने के कारण चोरों द्वारा अपने साथ लायी स्कोडा कार नं. यूपी 78 सी.जे. 4059 को घटनास्थल पर ही छोड़ जाने के सम्बन्ध में थाना बेला में अभियोग मु.अ.सं. 169/2024 धारा 309(6) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी अभियुक्तों की तलाश हेतु मैन्यूली एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से जानकारी करने पर पता चला कि गाड़ी स्कौडा नं. यूपी 78 सीजे 4059 कार के वाहन स्वामी तौफीक पुत्र गुलाम कादिर निवासी नौरंगाबाद थाना रूरा जनपद कानपुर देहात हाल पता आनन्दपुर थाना रावतपुर जिला कानपुर नगर के नाम पंजीकृत है तलाशी के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त तौफीक उर्फ बल्ला उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 23/24.09.2024 की रात्रि में  अपने साथियों अंकित उर्फ राहुल मौर्या, व दो अन्य साथियों के साथ कन्नौज के इंदरगढ़ तिर्वा रोड से एवं एरवाकटरा से तथा बिधूना से बकरी चोरी की थी और याकूबपुर क्षेत्र में चोरी करने के प्रयास में गांव वालों के जागने पर गाड़ी छोड़कर भाग गये थे जिस पर अभियुक्त 1. तौफीक उपरोक्त को रोशन नगर जनपद कानपुर से आज दिनांक 08.10.24 समय सुबह 08.10 बजे व अंकित उर्फ राहुल मौर्या को माधवपुरम जनपद कानपुर से सुबह 08.35 बजे को गिरफ्तार किया गया एवं प्रकाश में आये अन्य साथी अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है, अभियुक्तगण रात्रि में गैंग बनाकर निकलते थे, और घर के बाहर बंधी बकरियों को उनके मुंह में टेप लगा देते है ताकि वह आवाज न कर पाये और उन्हे गोद में उठाकर गाड़ी की डिक्की में रख लेते थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें