अजीतमल 14 अक्टूबर 24-तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत अटसू के मोहल्ला श्रीनगर का है। जहां बस्ती के बेहद करीब एक तालाब हे। सफाई कर्मचारियों के द्वारा पूरे वॉर्ड का कूड़ा लगातार कई वर्षों से तालाब के किनारे ही डाल दिया जाता है। मोहल्ले वालो ने कई बार जिसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि से की। लोगों का आरोप है कि अभी तक समस्या का कोई स्थाई समाधान नगर पंचायत के द्वारा नहीं किया गया। जबकि ये रास्ता बहुत अधिक व्यस्त रहता है। दिन भर महिलाओं बच्चों और पुरुषों का आना जाना रहता हैं। लेकिन अभी तक नगर पंचायत के कान में जूं नहीं रेंगी। कूड़ा डालने की वजह बस्ती के पास बने तालाब पूरी तरह से खत्म होने को है। जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ जी की सरकार तालाबों का सुंदरीकरण करवाने का दंभ भरता है। तो वन्ही अटसू नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी की वजह से तालाब कूड़े करकट से भर चुका है। तालाब में गहराई खत्म होने की वजह से जरा सी बरसात होते ही तालाब का पानी बस्ती में आ जाता है। जिससे नगर के लोगों में बीमारी का भय बना रहता है।अभी पिछले दिनों सभासद जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा पिछले माह सफाई कर्मचारियों के द्वारा तालाब किनारे घास आदि की सफाई करवाई जरूर गई। लेकिन नगर पंचायत ने तो जैसे बीड़ा उठा लिया की कोई काम करेंगे ही नहीं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पंचायत प्रशासन सफाई व्यवस्था सुचारू ढंग से करवाती है या नहीं।