औरैया 07 मई 24-सहायक वाहन प्रभारी (निर्वाचन)/सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने समस्त वाहन स्वामियों को अवगत कराया है कि जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु वाहनों को नवीन मंडी स्थल, औरैया में दिनांक 10.05.2024 को बुलाई गयी है। सभी भारी वाहनों (बसों) के स्वामियों को अवगत कराना है कि निर्वाचन हेतु अपने वाहन की लॉग बुक व डीजल पर्ची, उप संभागीय परिवहन कार्यालय, औरैया से दिनांक 09.05.2024 तक अवश्य प्राप्त कर लें। कुछ वाहन स्वामियों द्वारा वाहन को निर्वाचन में उपलब्ध कराने से इंकार किया गया है जिसमें 10 बसे,15 बोलेरो, 12 अर्टिगा शामिल है, उनके द्वारा वाहन दिनांक 10.05.2024 को मंडी में न लाये जाने पर निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उनके विरुद्ध आयोग के दिशा निर्देशों के अंतर्गत कार्यवाही हेतु संस्तुति कर दी जायेगी। अतः वाहनों को दिनांक 10.05.2024 को नवीन मंडी स्थल औरैया में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।