अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

0

औरैया 12 दिसम्बर 24-अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमावता निवासी पंकज कुमार उर्फ लल्ली पुत्र रामशरन उम्र करीब 22 वर्ष शौच क्रिया के लिए जा रहा था तभी पीछे से अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टैक्टर ट्रॉली में दबकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। टैक्टर सामने बने नहर किनारे खंदी में जा गिरा और युवक का सिर टैक्टर के पहिया से दव गया और ट्राली उसके ऊपर पलट गई ट्राली के नीचे आ जाने से दबकर उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई, ग्रामीणों की मदद से ट्रॉली को सीधा कर शव को बाहर निकाला गया, मृतक अकेला भाई और बहन सोनी 24 वर्ष थी बहन की शादी करीब 3 वर्ष पहले हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्टर कृष्णा भट्टा काजीपुर पर कच्ची ईट ढुलाई का कार्य करता था। टैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जबकि चालक का नाम पता अज्ञात है ट्रैक्टर पावर ट्रेक 434 का नंबर एमपी 16 एए 7266 है। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवारी जनों का रो रो कर बुरा हाल है। अजीतमल कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस चिचोली औरैया भेजा, ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया जबकि उसका चालक फरार है, चालक की तलाश जारी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें