औरैया 05 अप्रैल 24-पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशन में आज दिनांक 05.04.2024 को जनपद औरैया में रमजान के महीने के चलते शांति व्यवस्था हेतु थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत अलविदा जुम्मा की नमाज पर मस्जिदों के पास शांति व्यवस्था ड्यूटी चैकिंग व निरंतर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए शांति व्यवस्था और सुरक्षा का एहसास कराते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस मौके पर आज औरैया कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी ने कोतवाली क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों और सम्बंधित सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश देते हुए पहले से ही सारे बंदोबस्त चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए और तमाम मस्जिदों का स्वयं जा कर भी मौके का जायजा लिया, और शहर की सारी मस्जिदों में जुम्मे की अलविदा नमाज शांति पूर्वक सम्पन्न कराई,