आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावी-उल्लंघन की सूचना दें C Vigil Citizen App

11

औरैया 28 मार्च 24-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावी है। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल/ उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को नगदी, शराब अथवा रिश्वत की कोई अन्य वस्तुओं का वितरण किया जाता है तो उसकी शिकायत C Vigil Citizen App के माध्यम से की जा सकती है। उक्त आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के संबंध में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण उड़नदस्ता (FST)द्वारा 100 मिनट के अन्दर किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि आम नागरिक C Vigil Citizen App को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें