औरैया 12 अप्रैल 24-आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर अमित गुप्ता व अपर पुलिस महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत अपने जनपद भ्रमण के दौरान नवीन मंडी स्थल में पहुंचकर स्ट्रांग रूम, मतदान पार्टियों की रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल आदि का भ्रमण कर जायजा लिया और संबंधितों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित की जाये। जिसमें किसी प्रकार की कोई भी किसी भी स्तर पर शिथिलता/ लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि पार्टी रवानगी के समय सामग्री वितरण हेतु काउंटर पर्याप्त संख्या में बनाए जाये ताकि कोई अव्यवस्था न हो और पार्टी कार्मिक अपने-अपने पार्टी के साथ आसानी से बैठकर सामग्री का मिलान कर सकें और समय से अपने गंतव्य के लिए रवाना होकर मतदान स्थल पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि वाहनों/बसो के पार्किंग की व्यवस्था समुचित मात्रा में की जायें जिससे वाहन खड़े होने की स्थिति में दूर से दिखे। उन्होंने कहा कि वाहनों पर पार्टी संख्या आदि के स्टीकर साफ व सुस्पष्ट अंकित कर चस्पा किये जाये जिससे मतदान पार्टियों को अपना वाहन ढूंढने में कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को सामग्री आदि मिलान के लिए बैठने हेतु पर्याप्त टेण्ट/छाया की व्यवस्था की जाए तथा पेयजल आदि की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाये। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया की पार्टी रवानगी के समय जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहकर अपने-अपने पार्टियों के संपर्क में रहे जिससे उन्हें किसी प्रकार की सामग्री आदि प्राप्त करने में कोई समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने कहा कि मतदान के उपरांत ई.वी.एम./कंट्रोल यूनिट/वी.वी. पैट सहित मतदान सामग्री जमा कराए जाने के लिए पर्याप्त काउंटर बनाए जाएं जिससे मतदान पार्टी कार्मिक शीघ्रता से अपनी सामग्री जमा कर सकें और बेवजह सामग्री जमा करने में विलंब न हो।
मंडी/ स्थल के भ्रमण के दौरान स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ले जायी जाने वाली ई.वी.एम./कंट्रोल यूनिट तथा वी.वी.पैट के लिए विधानसभा वार समुचित बैरीकेटिंग करने व पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराए जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सभी संबंधित संज्ञान लेकर उसका अनुपालन कराये जिससे निर्वाचन की सुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए छाया /पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा जलपान आदि का भी बंदोबस्त रखें जिससे कार्मिक परेशान न हो।
उक्त अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, अधिशाषी अभियंता लो.नि.वि. अभिषेक यादव, उप जिला मजिस्ट्रेट औरैया, उप जिला मजिस्ट्रेट अजीतमल, उप जिला मजिस्ट्रेट बिधूना, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।