औरैया 06 फरवरी 24-उ.प्र. पुलिस भर्ती परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण के चलते आज दिनांक 06.02.2024 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारु निगम द्वारा आगामी उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना दिबियापुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा परिसर व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गयें। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक दिबियापुर व अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहें।