एंटी करप्शन ने लेखपाल को 5 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

8
औरैया 08 अक्टूबर 24-एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने औरैया जनपद में एक लेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रेंज हाथ गिरफ्तार कर लिया। अत्यधिक परेशान होकर पीड़ित किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि लेखपाल जमीन की पैमाईश करने के लिए 5 हजार की रिश्वत की मांग रहा है। ए.सी.बी की टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि लेखपाल अनिल कुमार सिंह ने किसान से कैंटीन में 5 हजार रुपये मांगे। किसान ने जब लेखपाल को रुपये दिए, इसी दौरान एंटी करप्शन कानपुर की टीम ने लेखपाल अनिल कुमार सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को औरैया कोतवाली लेकर आई। कोतवाली पुलिस का कहना है की आरोपी लेखपाल को टीम अपने साथ ले जायेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें