औरैया 28 फरवरी 24-ऑपरेशन कनविक्शन के तहत नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तगण 1.कपिल गुप्ता को आजीवन कारावास के कठोर कारावास व 70,000 रु. के अर्थदण्ड व 2. अमित यादव को 3 वर्ष के कठोर कारावास व 30,000रु. के अर्थदण्ड 3. सुभाष दोहरे को 3 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रु. के अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.03.2016 को नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म करने के संबंध में थाना कोतवाली औरैया पर मु.अ.सं. 180/16 धारा 363/366/376(1) भादवि, 3/4 पॉक्सो एक्ट व 3(2) V SC/ST एक्ट बनाम अभियुक्तगण 1. कपिल गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता निवासी तिलकनगर जनपद औरैया 2.अमित यादव पुत्र सुरेश चन्द निवासी प्रतापपुर जनपद फिरोजाबाद 3. सुभाष दोहरे पुत्र रामलखन दोहरे निवासी बरदौली जनपद औरैया पंजीकृत किया गया। जिसके संबंध में पुलिस व शासकीय अधिवक्ता द्वारा माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जा रही थी। जिस क्रम में आज दिनांक 28.02.2024 को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम औरैया द्वारा अभियुक्तगण 1.कपिल गुप्ता को आजीवन कारावास के कठोर कारावास व 70,000 रु. के अर्थदण्ड 2. अमित यादव को 3 वर्ष के कठोर कारावास व 30,000 रु. के अर्थदण्ड 3. सुभाष दोहरे को 3 वर्ष का कठोर कारावास व 20,000 रु. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।