कंपोजिट विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस 

22
औरैया 26 जनवरी 24-75 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर 26 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय बहलोलपुर विकासखंड शहर में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजनीश कुमार एवं एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इसलिए मनाते हैं, क्योंकि इस दिन साल 1930 में ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ ने ब्रिटिश हुकूमत से पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी। हर साल किसी अन्य देश या राष्ट्र के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होता है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को इसलिए मनाते हैं, क्योंकि इस दिन साल 1930 में ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ ने ब्रिटिश हुकूमत से पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी। हर साल किसी अन्य देश या राष्ट्र के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होता है।अंत में छात्रों को पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें