औरैया 12 दिसम्बर 24-उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित अन्नदा कैंटीन संचालन का गुरुवार को मा. राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कैंटीन खुलने से समूह की महिलाओं की आय में बढ़ोतरी होगी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की दिशा में यह एक कदम है। उन्होंने बताया कि कैंटीन के माध्यम से समूहों को काफी लाभ भी मिल रहा है जिससे समूह कि महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। उन्होंने कैंटीन संचालन करने वाली महिलाओं से बात कर उनका हौंसला भी बढ़ाया और कहा कि सरकार और प्रशासन ने अपना काम कर दिया है अब आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि कैंटीन का बेहतर तरीके से संचालन करवायें। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कैंटीन को खोलने का मुख्य उद्देश्य रोजगार को बढ़ावा देना और कलेक्ट्रेट में आने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराना है। जिलाधिकारी ने कैंटीन का संचालन करने वाली महिला को यह सुझाव दिया कि वह अपनी भोजन की क्वालिटी को अच्छा बनाए रखें और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने किसी भी समस्या पर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में लोगों को 10 रुपए में भोजन की थाली मिलेगी।
उद्घाटन अवसर पर सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल सिंह दोहरे,पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।