औरैया 18 जनवरी 24-उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार ने अवगत कराया है कि पूर्व की भांति प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को शासन के निर्देश के क्रम में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में किया जाता है । तत्क्रम में माह-जनवरी 2024 में किसान दिवस का आयोजन 19 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को अपराह्न 12:00 बजे से 2:00 बजे तक विकास भवन, ककोर के सभागार में किया जाएगा। किसान दिवस में कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषको की कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा तथा विभागों में संचारित योजनाओं एवं कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी से कृषको को अवगत कराया जाएगा। अतः कृषक भाइयों से अनुरोध है कि किसान दिवस में प्रतिभाग कर अपनी कृषि से संबंधित समस्याओं का निराकरण प्राप्त करें।