औरैया 11 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन( दलहन एवं न्यूट्री) एवं नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (आयलसईडस) योजनान्तर्गत रुपये 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों /कृषि रक्षा उपकरणों का ई- लॉटरी के माध्यम से कमेटी के सदस्यों एवं 25 कृषकों के समक्ष लाभार्थियों के बुकिंग कन्फर्म/चयन पोर्टल के माध्यम से किया गया है। जनपद के 07 विकास खंडों में कुल 75 यंत्रों के सापेक्ष 303 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया था। जिस पर ई-लॉटरी के माध्यम से चयन होने के उपरांत लाभार्थी कृषकों को पोर्टल द्वारा चयनित होने की सूचना मैसेज द्वारा प्राप्त हो गयी है। जिन लाभार्थी कृषकों का चयन हो गया है, वह कृषक यंत्र को यू.पी. यंत्र ट्रैकिंग पोर्टल पर पंजीकृत फर्मों से क्रय कर सकते हैं, यदि किसी लाभार्थी को यंत्र क्रय करने से संबंधित कोई संदेह हो तो वह कृषक उप कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।