कृषि रक्षा उपकरणों के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी से 11 जनवरी को 

3

औरैया 10 जनवरी 24-रुपये 10000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों यथा कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग थ्रेसिंग फ्लोर व स्मॉल गोदाम इत्यादि के लाभार्थियों का चयन कृषि विभाग के पोर्टल/ वेब साईट पर हधोस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (D.L.E.C) के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से करायी जानी है, जिसके लिए जनपद के कृषक बंधुओ को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग में संचालित कृषि यंत्रीकरण से संबंधित समस्त योजनाओं में अनुदान पर वितरण हेतु कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों में लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी से कराए जाने हेतु दिनांक 11 जनवरी 2024 मानस सभागार कलेक्ट्रेट ककोर में 11:00 बजे निर्धारित किया गया है अतः जनपद के ऐसे समस्त संबंधित कृषक बंधु जिनके द्वारा कृषि /कृषि रक्षा उपकरणों की ऑनलाइन बुकिंग की गयी है वे किसान उक्त निर्धारित तिथि स्थान व समय पर उपस्थित रहकर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन में सहभागिता करने का कष्ट करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें