औरैया 25 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम की संयुक्त अध्यक्षता में 41 दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिल का वितरण समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय हीरानगर कंचौसी औरैया में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रत्येक सम्भव प्रयास कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार द्वारा दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए उपचार के विषय में अवगत कराया गया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा दिव्यांगजन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के वरिष्ठ सहायक अरविन्द कुमार, निपेन्द्र कुमार, गुजेश कुमार, जितेन्द्र कुमार एवं समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग खरे, सहायक अध्यापक आजाद भगत सिंह सहित विद्यालय के कर्मवारी संजय सिंह, जेना सिंह एवं अवधेश कुमार उपस्थित रहे।