औरैया 20 मार्च 24-एक शातिर हिस्ट्रीशीटर व गांजा तस्कर अपराधी को जनपद पुलिस ने पकड़ कर न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है, पुलिस बल ने उसके पास से 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 किलो 100 ग्राम गाँजा बरामद किया है। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के दिशा निर्देशन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु व आगामी लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शासन के दिशा निर्देशों के तहत कृत कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना हाजा से उ.नि. संदीप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त आरिफ पुत्र अनिल निवासी मोहल्ला मेवातियान थाना फफूंद जिला औरैया उम्र करीब 22 वर्ष को पाता रोड से फक्कडपुर ग्राम की तरफ 100 मीटर की दूरी पर थाना फफूंद जनपद औरैया से दिनांक 20/03/2024 समय 07.35 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद होना जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.स 93/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।