औरैया 03 फरवरी 24-ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालिका स्वागिनी को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है, थाना बेला अंतर्गत रहने वाली पीड़िता गिरजा देवी पत्नी स्व.अरुण कुमार राजपूत निवासी ग्राम नयापुरवा थाना बेला जनपद औरैया दिनांक 02.02.24 को शाम 4.30 बजे घर से कहीं चले जाकर लापता हो गई थी, जिसकी गुमशुदगी सूचना दिनांक 03.02.24 को थाना पर मां/वादिया गिरिजा देवी ने दी थी, जिसकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मु.अ.स. 26 / 2024 धारा 363 ipc थाना बेला से संबंधित गुमशुदा मूक/बधिर/मंदबुद्धि बालिका को 24 घंटे के अंदर कुशल ढूंढकर बरामद किया गया। परिजन अपने बच्चे को पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस का धन्यवाद प्रकट किया।