गोकशी का वांछित 25 हजार के इनामिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

34

औरैया 31 मार्च 24-औरैया कोतवाली पुलिस/एस.ओ.जी./सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने आज गोवध निवारण अधिनियम में वांछित 25000/ रू. के इनामिया अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 1 देशी तमंचा व एक खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया है।
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली औरैया पर पंजीकृत गोकशी के अभियोग में वांछित शातिर अभियुक्त राजा उर्फ समीर पुत्र साबिर पिया निवासी मोहल्ला कुरैशियान थाना कोतवाली जनपद औरैया को दिनांक 31.03.2024 को एसओजी/सर्विलांस टीम/थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ककोर बुजुर्ग के पास बने साधन सहकारी समिति खंडहरनुमा मकान में दबिश दी गयी तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जबाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त दाहिने पैर में गोली लगने से घायल होने पर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 देशी तमंचा व एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर व 340/- रुपये नकद बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा सरकारी गाड़ी से उपचार हेतु जिला अस्पताल औरैया भर्ती कराया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय औरैया द्वारा 25000/ रू. का इनाम घोषित किया हुआ था। अभियुक्त की गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर  मु.अ.सं. 229/2024 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में बताया कि साहब मेरे खिलाफ थाना कोतवाली औरैया में गोकशी का मुकदमा काफी दिनो से कायम है गिरफ्तारी से बचने के लिये मैं काफी दिनो से इधर उधर भाग रहा था आज मैं अपने परिवारी जन से मिलने जाने के लिये यहां पर रुका हुआ था। अपने को पुलिस से घिरा देख कर पकडे जाने से बचने के लिये मैने जान से मारने की नीयत से आप लोगों के ऊपर फायर किया था।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें