औरैया 16 जनवरी 24-शातिर गौकश/जिला बदर अभियुक्त के कब्जे से नाजायज असलहा व कारतूस बरामद कर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया, थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.01.2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अफसर कुरैशी उर्फ अवसार पुत्र मजीद निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 26 वर्ष को खेतूपुर जाने वाली सड़क पर करीब 50-60 कदम की दूरी पर मय एक अदद तमंचा नाजायज .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस नाजायज .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जो दिनांक 10.11.2023 से 6 माह के लिए जिला बदर था बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 22/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/10 उ.प्र. गुण्डा अधिनियम बनाम अभियुक्त अफसर कुरैशी उर्फ अवसार उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध गोकशी के कई अभियोग पंजीकृत हैं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।