औरैया 29 जनवरी 24-अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर नगर बाबरपुर अजीतमल सभासद उर्फ सपा नेता राहुल तिवारी की गौ रक्षा के प्रति एक बहुत सराहनीय पहल शुरू की गई। जिसमे असहाय और बेसहारा गौ वंश को एक सहारा देने के लिए विशेष यंत्र तैयार किया है। अधिकतर इस सर्दी के मौसम में घायल गौ वंश या पैर में समस्या हो जाने पर उठने बैठने में असमर्थ हो जाती है ऐसे गौ वंश के लिए काऊ लिफ्टिंग मशीन द्वारा खड़ा किया जा सकता है। और ईलाज भी करने में आसानी रहती है। अजीतमल के आस पास के क्षेत्र में जो भी इस तरह के गौ वंश दिखाई दे तो तुरंत राहुल तिवारी गांधी नगर सभासद से संपर्क करें।