घर-घर दस्तक देकर जानकारी प्राप्त कर चिन्हित करें क्षय रोगी  

0

औरैया 31 दिसम्बर 24-जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में 100 दिवसीय सघन टीवी अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में अंतर विभागीय बैठक में अवगत कराया कि भारत सरकार की ओर से वर्ष 2025 तक पूरे देश को टीबी रोग से मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में क्षय रोग से मुक्ति दिलाने हेतु जनपद में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान प्रारम्भ चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाये जाने हेतु उच्च जोखिम समूह को चिन्हित किया जायेगा, उनकी स्क्रीनिंग आदि की जायेगी, सम्भावित होने पर उनका टूनॉट मशीन एवं एक्सरे मशीन से जांचे आदि की जायेगी, यदि कोई व्यक्ति टीबी रोग से ग्रसित पाया जाता है तो उसका तत्काल इलाज किया जायेगा और इलाज के दौरान डीबीटी के माध्यम से रू. 6000/- (दो किश्तों में) और निक्षय मित्र के माध्यम से पोषाहार किट आदि दिया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि शासन स्तर से गतवर्ष में 3400 क्षय रोगी खोजने का लक्ष्य रखा गया। जिसके सापेक्ष अब तक 3236 क्षय रोगी खोजे जा चुके है, उनका उपचार किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह 100 दिवसीय टीबी अभियान सफल बनाये जाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरसीएच औरैया, समस्त अधीक्षक सामु स्वास्थ्य  केन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एवं अन्य विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें