औरैया 25 जनवरी 24-पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री राम मोहन शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल, औरैया के नेतृत्व में दिनांक 25.01.2024 को चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.सगीर पुत्र मो. शहीद निवासी इस्लाम नगर बाबरपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 22 वर्ष 2.गंभीर सिंह पुत्र बाबूराम कठैरिया निवासी रजपुरा थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 28 वर्ष को अलग-अलग स्थानों से मय 200-200 ग्राम नाजायज चरस के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना अजीतमल, औरैया पर क्रमशः मु.अ.सं. 32/2024 धारा 8/20 NDPS ACT वमु.अ.सं. 34/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किये गये। अभियुक्तगण उपरोक्त जनपद चंदौली से गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे में काफी दिनों से वांछित चल रहे थे व उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद चंदौली में 25000-25000 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। जिसके विरुद्ध जनपद औरैया व गैर जनपदों में भी कई मुकदमें पंजीकृत हैं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।