औरैया 23 अप्रैल 24-जनपद के थाना बिधूना पुलिस द्वारा गस्त के दौरान चोरी की घटनाओं के तीन वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 23.04.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद औरैया के द्वारा जनपद में हो रही चोरी, टप्पेबाजी के घटनाओं के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र.नि. बिधूना श्रीकेश भारती के नेतृत्व में उ.नि. विनोद कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि बेला रोड नदी के पुल के पास एक कार में बैठे तीन व्यक्ति बस ऑटो में चोरी करते हैं आज चोरी करने की योजना बना रहे है। जिनके पास अवैध असलहा भी है। सूचना पर पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर 3 व्यक्तियों 1. अजय कुमार उर्फ बवलू 2. विमल 3. सागर शाक्य को गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्तों की तलाशी में पुलिस को कुल दो अदद तमंचा 12 बोर व चार अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर एक अदद मोबाइल एंड्राइड वीवो कंपनी, एक हार पीली धातु, कुल 2000 रु. तथा एक अदद गाडी अल्टो नं. यूपी 78 BJ 6968 बरामद हुई। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बिधूना पर मु.अ.सं. 145/24 धारा 401/411 भादवि व मु.अ.सं. 146/24, 147/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। बरामद रुपये व हार के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि तीनो ने मिलकर थाना बेला क्षेत्र में घटना की थी जिसके सम्बन्ध में थाना बेला पर मु.अ.सं. 70/24 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।